Google AdSense Approval Trick 2021 क्या आप एक नए ब्लॉगर है और चाहते हैं Google AdSense का Approval अपनी वेबसाइट पर लेना तो आप एकदम सही जगह पर आ चुके हैं आज मैं आप लोगों को AdSense Approval Trick के बारे में बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप बहुत ही जल्दी अपनी वेबसाइट पर Google AdSense का approval ले सकते है और अपनी website की मदद से online कमाई शुरू कर सकते हैं।
दोस्तों हमेशा नए ब्लॉगर के साथ यह परेशानी होती है वह अपनी website पर Google AdSense का approval नहीं ले पाता इससे वह बहुत demotivate हो जाता है और blogging को छोड़ देता है अगर आप की भी यही परेशानी है आपको भी AdSense का Approval नहीं मिल रहा तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं आप बस इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।
वैसे तो google adsense approval लेना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन इसमें कई सारे तरीके होते हैं जिनको नए blogger अच्छी तरीके से इस्तेमाल नहीं करते इसलिए उनको adsense approval लेना बहुत मुश्किल लगने लगता है आज मैं आपको कुछ ऐसी tricks बताऊंगा जिनको आप अपनी website में follow करके कुछ ही दिनों के अंदर adsense approval ले सकते हैं।
Google AdSense Approval Trick 2021
अगर आप लोगों ने अपनी website बनाई है और आपको Google AdSense Approval नहीं मिल रहा तो यहां पर मैं कुछ आप लोगों को tips बताने वाला हूं जिनको follow करके आप बड़ी जल्दी अपनी website के लिए गूगल AdSense approval ले सकते हैं तो आप इन सभी tips को follow करिए।
1. Top Level Domain
आप जब भी अपनी website बनाये तो आप अपनी website के लिए एक top level domain जरूर खरीद लीजिए इससे आपको जल्दी AdSense approval मिलता है और top level domain गूगल सर्च में भी जल्दी और rank करता है इससे आपको जल्दी गूगल की तरफ से traffic भी मिलने लगता है याद रखें आपका domain name कम से कम 1 month पुराना होना चाहिए।
अगर आप free domain के भरोसे बैठेंगे तो आपको बहुत समय लगेगा अपनी website को AdSense से approve करने में और Google search में rank करने में इसलिए आप कभी भी फ्री डोमेन का इस्तेमाल ना करें अपनी website के लिए आप कहीं ना कहीं से top level domain खरीद लीजिए इसमें godaddy सबसे बेस्ट website है top level domain खरीदने के लिए।
2. Write High Quality Content
Content is the king अगर आप लोग blogging कर रहे हैं तो आपको content का importance मालूम होगा आप जितना high quality contain लिखेंगे उतना fast आपका AdSense approval होगा और गूगल आपकी website को जल्द से जल्द search engine में rank करेगा इसलिए आपको हमेशा अपनी साइट पर high quality content post करना है।
अगर आप AdSense Approval लेना चाहते हैं तो अपनी साइट को AdSense को apply करने से पहले आपकी वेबसाइट में कम से कम 20 से 25 पोस्ट होनी जरूरी है और वह पोस्ट आप को 700 से 1000 words के लिखने होंगे और यह सभी पोस्ट आपको unique लिखने ही कहीं से भी copy paste नहीं करना है अगर आपका content quality है तो 90% chance होते हैं कि आपका AdSense within day approved हो जाए।
3. Submit Website in Google Search Console
अगर आपने अपनी website को Google search में सबमिट नहीं किया है तो आप जितना भी try करें आपको कभी भी Google AdSense approval नहीं मिलेगा इसलिए आप जब भी अपनी website को बनाई है तो उस पर कुछ post होने के बाद आपको अपनी website को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करना होता है।
अपनी website को गूगल सर्च में सबमिट करने के बहुत सारे फायदे होते हैं यहां से ही आपको गूगल का organic traffic मिलता है अगर आपकी website पर गूगल से organic traffic आता है तो आपको 100% गूगल AdSense approval मिलेगा इसलिए इस बात को कभी मत भूलिए आपको हमेशा अपनी website को Google search console में submit करना है।
4. User Friendly Design
आपकी website की design user friendly होनी चाहिए मतलब जो भी user आपकी website को visit करेगा तो उसको बहुत आसानी से चीजें समझ में आ जानी चाहिए इसी तरीके से आप लोगों को अपनी website का design select करना होता है आपकी website में आप seo friendly template का इस्तेमाल आप कीजिए इससे जो भी user आपकी website में आएगा तो उसको आपकी website अच्छे से समझ में आ सके।
5. Create 4 Important Pages
अगर आपको AdSense का approval जल्दी चाहिए तो आप लोगों को अपनी website में about us, contact us, privacy policy, disclaimer इन pages को add करना होगा अगर आप इन pages को add नहीं करते तो आपको AdSense approval में बहुत ज्यादा दिक्कत आ सकती है जब भी आप अपनी website को बनाइए तो इन 4 pages को जरूर अपनी website में add करिए।
अगर आपकी website में traffic नहीं आता तो कोई दिक्कत नहीं AdSense आपके traffic को बिल्कुल नहीं देखता आपकी website की quality देखता है इसलिए अगर आपकी website में traffic नहीं और आपने अपनी website अच्छी तरीके से design किया है अच्छे Post लिखे हैं तो आप बिना झिझक AdSense को apply कर सकते हैं।
Read More :- Blogging Me Career Kaise Banaye
Last word ( निष्कर्ष )
इस आर्टिकल में हमने आप लोगों को Google AdSense Approval Trick 2021 के बारे में बताया है अगर आप इन सभी tips को follw करते हैं तो आपको AdSense का approval जल्दी मिल जाएगा फिर भी अगर आपको कोई दिक्कत या परेशानी होती है तो आप हमें comment करके बता सकते हैं अगर आपको यह article पसंद आया है तो अपने दोस्तों को भी share कीजिए ताकि उनको भी AdSense approval मिल जाए धन्यवाद।